A refreshing look at Life by Dr. Punamchand Parmar [IAS:1985]
बस देखो।
ह्रद सरोवर आज ज्यूँ गोता लागा,
दृष्टा अगोचर स्वर्ण स्तंभ लाधा;
देखत देखत हुआ व्याप्त,
शरीर दिवारें ढही जिस क्षण।।
अंदर बाहर ओझल हुआ,
मध्य विकासे विचार गये।
चैतन्य संविद एक हो रहा,
सर्वसमावेश शिव सर्वेश।।
पूनमचंद
१२ अप्रैल २०२२
No comments:
Post a Comment